


पिछले कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ स्पर संख्या तीन व चार के बीच रुक रुक कर धसान होने से किसानों की फसल लगी उपजाऊ जमीन नदी में समाते जा रही है और नदी तटबंध की ओर बढते जा रही है। जिस कारण तटवर्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज होती जा रही हैं।

फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर इस्माइलपुर -बिंद टोली में वार्निंग लेबल से 35 सेंटीमीटर दूर है। परन्तु पानी का दवाब विभिन्न स्परों पर बढता जा रहा है। विभागीय अभियंताओं द्वारा सब कुछ सुरक्षित होने की बात कही जा रही है।इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार की शाम को 30.25 मीटर थी जबकि वार्निंग लेबल 30.60 मीटर व खतरे का निशान 31.60 मीटर हैं ।
