गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से बाढ का पानी नये इलाकों में फैलने से स्थिति काफी गंभीर बन गई है. गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत, डुमरिया, कालूचक, बोचाही, इस्माइलपुर प्रखंड के पश्चिमी भिट्ठा, राजगिरी, फुलकिया, पूर्वी भिट्ठा, रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ, तिनटंगा दियारा उत्तरी व पश्चिमी पंचायतों में बाढ का पानी प्रवेश करने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन द्वारा इन बाढ पीडितों को किसी प्रकार की सहायता अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है.
जिस कारण बाढ पीडितों को सत्तू व चूडा खाकर रहना पड रहा है. इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 117 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिस कारण तटबंध व स्परों पर पानी का काफी दवाब बना हुआ है. ब्रह्मोत्तर तटबंध पर लगातार चौकसी बरती जा रही है. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण कर चौकसी बरतने का निर्देश कनीय अभियंताओं को दिया.
पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल यादव व नवगछिया भाजपा के महासचिव आलोक सिंह ने तिनटंगा दियारा में कटाव व बाढ पीडितों से मिलकर कुशल क्षेम जाना तथा डीएम से फोन पर बात कर ततकाल बाढ पीडितों को सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की. श्री यादव ने बताया कि डीएम ने रविवार से बाढ पीडितों को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.