


गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हो रही है. जल संसाधन विभाग के अनुसार बुधवार को इस्माइलपुर बिंद टोली में 29 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. सुबह छह बजे 29.34 मीटर दर्ज की गयी.शाम छह बजे 29.63 मीटर दर्ज की गयी. गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से विभिन्न स्परों पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. हालांकि फिलहाल खतरे जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार ने कहा कि सभी स्परों व संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बरती जा रही है. फ्लड फाइटिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बालू भरी बोरियों का भंडारण किया गया है. जगह-जगह ग्रामीण गार्ड को तटबंध की निगरानी में लगाया है.
