

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में कमी के बाद भी ज्ञानीदास टोला में कटाव हो रहा है. कटाव से गांव के लोग सहमे हुए हैं. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी दुर्गा मंदिर जाने वाली सड़क कटाव की चपेट में है. करीब आधी सड़क कट चुकी है. यदि यह सड़क कट जाती है तो झल्लूदास टोला व ज्ञानीदास सहित आधा दर्जन गांव का सड़क संपर्क भंग हो जायेगा. ज्ञातव्य हो कि ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी के कटाव से गांव का लगभग दो सौ घर गंगा में समा चुका है. इनमें अधिकांश पीड़ित परिवार का पुनर्वास नहीं होने से वह खानाबदोश की तरह जीने को मजबूर हैं. जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग का कार्य करवाया गया था. पर कटाव की वजह से दो जगहों पर धंसान हो रहा है.