- रंगरा में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. शुक्रवार को लिए गए वाटर लेवल रीडिंग में गंगा वार्निंग लेबल 30.62 को पार कर 30.82 मीटर पर गंगा नदी प्रवाहित हो रही है. गंगा का पानी तटीय क्षेत्रों के निचले इलाके में फैलने लगा है. फिलहाल नदी किनारे वाले खेतों में पानी फैलने लगा है. जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी है. हालाँकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. फ्लड फायटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई महेन्द्र प्रसाद के नेतृत्त्व में अभियंताओं की टीम ने विभिन्न जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. महेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रित है और घबराने की बात नहीं है. जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी की बाबत उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को अवश्य निर्देश भी दिया है.
नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, जल संसाधन विभाग ने कहा स्थिति नियंत्रित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर July 31, 2021Tags: Ganga nadi ke