


गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने से प्रखंडवासी दहशत में रहने को विवश हैं. स्पर संख्या छह एन व सात के बीच पिछले वर्ष ध्वस्त हुए तटबंध के पास पानी का काफी दवाब होने से वीरनगर के ग्रामीण दहशत में रह रहे हैं. तटबंध के निकट जिनके घर हैं. वे लोग अनहोनी की आशंका के कारण समानों को सुरक्षित अन्यत्र ले जाने की कवायद में जुट गये हैं.
