


नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा निवासी लालबहादुर सिंह का बीते माह 20 मई को गंगा नदी की उपधारा में डुबने से मौत मामले में मृतक की पत्नी खुश्बू देवी को सोमवार की दोपहर अंचल कार्यालय में आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर के प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने आपदा के तहत चार लाख रूपये का चेक दिया और आश्वस्त किया की हर संभव सरकारी सहायता राशि सहयोग किया जाएगा। मौके पर अंचल कर्मी एवं समाजसेवी अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब मौजूद थे।
