इस्माईलपुर से बिंदटोली में गंगा नदी में बने तटबंध को देखने बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग अभियंता प्रमुख इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने मुख्य अभियंता सहित अन्य अभिनेताओं के साथ निरीक्षण किया.इस मौके पर इन्होंने जल स्तर पर निगरानी करने को कहा साथ ही अभियंता प्रमुख ने सैदपुर गांव के समीप स्पर संख्या 6 एन के पास सोल कटिंग का भी जायजा लिया. जहां पर सोल कटिंग के बाद नदी की धारा पर दबाव तटबंध पर कम होगा.
साथ ही चल रहे कार्यों को लेकर के भी जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि समय रहते हुए इस्माईलपुर से बिंदटोली के बीच कार्य पूरा करा लें. अभियंता प्रमुख ने बताया कि इस्माईलपुर से जहान्वी चौक के बीच बने तटबंध पर जीएसवी का कार्य प्रस्तावित है स्वीकृत होने पर कार्य किया जाएगा.उन्होंने बताया कि ज्ञानी दास टोला में कतिपय ग्रामीणों के द्वारा अगर कार्य को करने पर प्रशासन के सहयोग वहां कार्य को पूरा कराया जायेगा.
मालूम हो कि ज्ञानी दास टोला में 70 मीटर में कटाव रोधी कार्य एक व्यक्ति के कारण नहीं हो पा रहा है.जिसको लेकर के जिला प्रशासन से सहयोग लेकर वहां पर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही इस्माईलपुर बिंद टोली में नदी के अपोजिट धारा एवं सोल कटिंग की भी समीक्षा किया.इस मौके पर मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ,अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.