


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना बसगढ़ा बहियार में गंगा नदी में डूबने से किसान की मौत हो गयी थी. मृतक किसान जयमंगल टोला के स्व कारू मंडल का पुत्र सिकंदर मंडल है. बाढ़ का पानी निकलने के बाद वह बसगढ़ा बहियार खेत में मकई टोभने गया था. खेत के कुछ हिस्से में गंगा नदी का पानी था. वह पानी में घुस कर देखने गया था कि अभी कितना पानी हैं. पैर फिसलने से वह अधिक पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोर ने शव को बरामद किया. जानकारी इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. मृतक के परिजन प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की राशि की मांग कर रहे हैं.

