जीवन जागृति सोसाइटी में बरारी घाट पर फ्लोटिंग और पोर्टेबल वेरीकेटिंग का किया निजात
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर जिले में लगातार लोगों के डूबने से हो रही मौतों को बचाने को लेकर फ्लोटिंग एंड पोर्टेबल बैरिकेटिंग का निजात जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा किया गया है। जिसका बरारी घाट पर लाइव डेमोंसट्रेशन कर दिखाया गया। जिसमें दो बास में पत्थर बांधकर और उसके ऊपर लाल पताका लगाकर गंगा के खतरे वाले लेवल के पास रख दिया गया।
जिससे आम लोग इससे आगे ना जाए। वही डूबने के वाद अगर लोगों को निकाला जाता है तो उसका उपचार किस तरह से घाट पर किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके इसको लेकर आम लोगों को जानकारी दी गई। डॉक्टर का कहना है कि सरकार मृतक के परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा देती है। अगर यह इंतजाम सरकार के द्वारा हर एक घाट पर कर दिया जाए तो लोगों की जान भी बचेगी और सरकारी राशि की भी बचत होगी।