नवगछिया। गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। इस्माईलपुर-बिंद टोली में पिछले 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि गंगा नदी में हुई है। मंगलवार को गंगा नदी 28.32 मीटर पर बह रही है हालांकि चेतावनी स्तर 30.48 मीटर से 2.16 मीटर नीचे बह रही है हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर पिछले 12घंटे में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.मंगलवार को मदरौनी में कोसी नदी 27.95 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी के स्तर 30.48 मीटर से 2.53 मीटर नीचे बह रही है .फिलहाल मदरौनी में स्थिति सामान्य होने की जानकारी नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली है।