भागलपुर के सुल्तानगंज अवस्थित अगुवानी घाट गंगा नदी पर 1710 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया गौरतलब हो की यह सुल्तानगंज अगवानी पुल एक बार पहले भी तेज हवा के झोंके से धरा शाही हो चुका था, निर्माणाधीन पुल का सुपर उसका क्षेत्र नदी में गिर गया है यह पुल पूर्णरूपेण जमीन दोष हो चुका है।
निर्माणाधीन फूल का सुपर से स्ट्रक्चर नदी में गिरते ही आसपास के लोगों में तबाही मच गई कई फिल्मों के 30 स्लेव यानी एक 100 फीट लंबा लंबा हिस्सा भरभरा कर ढह गया बता दे पिया भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 फरवरी 2014 को इस सेतु के निर्माण का शिलान्यास किया था, यह फूल करीब 3.160 किलोमीटर लंबी बन रही थी जिसके निर्माण का 80% काम पूरा हो चुका था।
वही सुल्तानगंज के विधायक प्रोफेसर ललित मंडल ने बताया कि यह घोर अनियमितता के चलते ऐसी घटना हुई है यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी 2022 में तेज हवा के आने से पुल कास्लैब नीचे गिर गया था और इस बार तो पूरा फुल ही ध्वस्त हो गया जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी थी तेज हवा में फूल का कुछ अप्रैल नीचे गिर चुका था और आज सुल्तानगंज अगवानी पुल ताश के पत्तों की तरह धरा शाही हो गया हम लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया यहां साफ तौर पर काम में भ्रष्टाचार और अनियमितता देखी जा रही है