नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया गंगा किनारे बाढ़ आने पर गंगा ने बालू उगली तो किसान गोपाल मंडल ने चौदह बीघा में लत्तीदार सब्जी का बीज लगाया. देखते ही देखते अन्य किसानों ने भी भागलपुर, पटना और अन्य इलाकों से बीज लाकर लगभग साठ बीघा में लत्तीदार सब्जियों की खेती शुरू कर दिया. किसान तरबूज, ककड़ी ,कद्दू ,खीरा ,कदीमा , बखारी(बतिया) और झींगा की खेती कर रहे हैं.
इस खेती से दर्जनों किसान परिवार जुड़े हैं. किसान गोपाल मंडल बताते हैं कि बालू देखकर प्रयास किया हूं खेती अच्छी हुई तो आय बढ़ेंगे. चौहद्दी निवासी किसान कोकाय मंडल ने कहा कि गंगा के इस पार में पहली बार इस तरह का खेती किया जा रहा है.चंद्रशेखर मंडल ने बताया कि तीन हजार रूपया लीज पर जमीन लियें हैं. गोपाल ,मुकेश सुनील और मुर्शीद किसान को सहयोग कर रहे हैं.