


नवगछिया : भारतीय वन्यजीव संस्थान के गंगा प्रहरी के द्वारा गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान. छठ पूजा के अवसर पर इस्माइलपुर के विभिन्न घाटों पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जैव विविधता संरक्षण एवं जलीय जीवों के संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय को जागरूक किया. गंगा प्रहरी राहुल कुमार राज ने बताया कि छठ पूजा केवल सफाई और स्वच्छता वाले पक्ष को ही महत्व दिया जाए तो निश्चित रूप से इसे स्वच्छता का ””राष्ट्रीय पर्व”” कहने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए. छठ पर्व हमारे पर्यावरण और जीवनशैली के बीच के संबंधों को भी रेखांकित करता है. जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ””स्वच्छ भारत अभियान”” और ””नमामि गंगे”” जैसे कार्यक्रम को लेकर जागरूकता मिशन चला रहे हैं, तो लोकपर्व छठ के महत्व का जिक्र करना अधिक प्रासंगिक हो गया है, क्योंकि इस पर्व में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है और सफाई का पूरा कार्य सामूहिक जनभागीदारी से संपन्न होता है.


