गोपालपुर – वन पर्यावरण व जलवायु विभाग का सौन्दर्यीकरण जगतपुर झील की तरह करवाया जायेगा. बताते चलें कि दो -तीन दिन पूर्व भागलपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतापाणी व पशु -पक्षी विशेषञ मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा ने गंगा प्रसाद धार का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के दौरान गंगा प्रसाद धार में देशी -विदेशी सहित 75 से अधिक प्रजातियों के दुर्लभ पशु -पक्षियों को देखा गया. अतएव पशु -पक्षियों के प्रजनन हेतु बडे पैमाने पर वृक्षारोपण, वाच टावर व पर्यटकों के बैठने हेतु बेंच वगैरह बनवाने की तैयारी विभाग द्वारा किया जा रहा है. मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा ने बताया कि पूर्व से ही गंगा प्रयाद धार को विकसित करने की योजना बनाई गई थी. जो अब परवान चढने को है.