मेयर ने कहा- लोगों को गंगा सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा
भागलपुर,स्वच्छ जल स्वस्थ कल के सूत्र पर संत निरंकारी मंडल एवं बाढ़ राहत सेवा तिलकामांझी ब्रांच द्वारा आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तत्वावधान में संत निरंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले आज बाबूपुर मोड़ क्षेत्र में अवस्थित गंगा नदी के साफ-सफाई का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर की प्रथम नागरिक मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने.
किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक विकास समिति दक्षिणी क्षेत्र के अध्यक्ष कृष्णा साह, सत्यनारायण शाह नगर पंचायत सबौर अध्यक्ष दीपशिखा नंद परिणा के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण गंगा की सफाई में अपना योगदान देते दिखे । कार्यक्रम के दौरान मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा गंगा सफाई अभियान में हम लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और हमें गंगा को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है स्वच्छ जल मिलेगा तभी स्वस्थ कल मिलेगा।