भागलपुर लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत हो चुका है। इसको लेकर गंगा स्नान के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ रही है। भागलपुर के सुलतानगंज गंगा घाट, बरारी पूल घाट, महादेवपुर घाट समेत कई गंगा घाटों पर लाखों व्रतियों की भीड़ उमड़ी है। भागलपुर, दुमका, गोड्डा, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर ,जमुई व बांका से व्रती स्नान करने पहुंचे है। गंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। जिला प्रशासन की ओर से गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,
एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है लेकिन घाटों को दुरुस्त नहीं किया गया। बरारी गंगा घाट पर व्रतियों को गंगा स्नान के बाद दलदल से बाहर आना पड़ा।यहां प्रशासन की लापरवाही सामने आई। गंगा स्नान के बाद व्रती महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाया। आज व्रती पवित्र स्नान के बाद कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात, चने की दाल, आंवले की चटनी, लौकी का बजका आदि प्रसाद ग्रहण करेंगी। शनिवार को खरना और रविवार को सांध्य कालीन अर्घ्य दिया जाएगा। उसके अगले दिन अहले सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा।