नवगछिया – विक्रमशिला गंगेटिक. डॉल्फिन आश्रयनी” में हानिकारक जाल से मछलियों का शिकार होने की सुचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर बाबू राम, उप पुलिस अधीक्षक शिवान्द सिंह ने नवगछिया और भागलपुर के गंगा तटीय क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हानिकारक जाल को जब्त किया गया. वन कर्मी एवं डॉल्फिन मित्रों का इस करवाई में अहम् भूमिका रही.
वन विभाग ने दावा किया है कि इस तरह की कारवाई होने से असामाजिक तत्वों के साथ-साथ हानिकारक जाल जैसे मच्छरदानी जाल, महा जाल, कर्रेंट जाल को गंगा के दोनों किनारे तक घेर कर गैर-पारंपरिक तरीके से मछलियों का शिकार करने वालों पर अंकुश लगाया गया. वन विभाग ने मछुवारों एवम गैर-मछुवारों समुदाय से अनुरोध किया है कि पारंपरिक तरीके और सही जाल से मछली का शिकार करने से गंगा पर आश्रित जीव जन्तु भी सुरक्षित रहेगें. एवम मछुवारे समुदाय के लोगों की भी आमदनी बेहतर होगी.