


*गंगा समग्र उत्तर बिहार का प्रांतिय बैठक
बिहपुर :- गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिये कर्तव्य बोध को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्येश्य से गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत के तीन जिलों खगड़िया ,नवगछिया एवं कटिहार की बैठक सत्यदेव महाविद्यालय के प्रांगण में की गई ।

सभा को संबोधीत करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा की यह प्रमाणित हो चुका है की गंगा के तट पर पीपल ,पाकड़,गूलर और नीम के वृक्ष लगाने से तटों की भूमी की धारणा शक्ति और प्राण शक्ति में वृद्धी होती है । आम लोगों के द्वारा गंगा पर किये गये कई सवालों का भी जवाब बैठक में उस्थित लोगो के दी गई गई ।

बैठक में इस बात पर जोड़ दिया गया की गंगा के तट पर स्थित गांव की गणना की जाए एवं उसका उसे प्रकाशित कर संरक्षित रखा जाए । गंगा तटवर्ती गांव के विकास के पहल किये जाने का भी निर्नय लिया गया । बैठक में कोसी नही के एक सवाल पर.

विधान पार्षद सह प्रात सह संयोजक सर्वेश कुमार ने कहा की कोसी नदी पर भी काम करने की आवश्यकता है जिसके लिये कोसी के भौगोलिक ,वैज्ञानिक , आर्थीक ,ऐतिहासिक परिवेश को समझने की आश्यकता होगी । जिसके लिये अध्ययन जारी है ।

सभा को इनके अलावे क्षेत्र संगठन मंत्री रामा शंकर सिन्हा ,प्रात संयोजक अमरेन्द्र सिंह , विभाग प्रचारक अरविन्द कुमार सिंह ,प्रांत टोली सदस्य प्रो. भोला आदी ने भी संबोधित किया । मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
