5
(1)

नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा करोडों रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का जायजा अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने लिया।कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि कोसी नदी में लोकमानपुर गांव में 54 .82लाख रुपये की लागत से संवेदक दीपक कुमार द्वारा करवाया जा रहा है।

कार्य 73%पूरा हो गया है.रतनपुर व मरैचा गांव में ठेकेदार शक्ति कुमार द्वारा 142.32लाख रुपये से किया जा रहा और कार्य 54%पूरा हो गया है।बैंसी में 451.95लाख रुपये से ठेकेदार राकेश कुमार द्वारा कार्य किया जा रहा है और कार्य 61%पूरा करा लिया गया है।बागजान जमींदारी बांध में ठेकेदार होलीहाक इन्फ्रा द्वारा 615.54लाख रुपये से कार्य 32%पूरा कर लिया गया है।ऐतिहासिक ग्वारीडीह में ठेकेदार आस्था इन्फ्रा द्वारा 598.02लाख रुपये की लागत से 77%कार्य पूरा करा लिया गया है।


गंगा नदी में काजीकोरैया -राघोपुर में 178.21लाख रुपये की लागत से संवेदक दिलीप कुमार मुनका द्वारा कार्य 52%पूरा करा लिया गया है।इस्माईलपुर-बिंद टोली में स्पर संख्या छह एन पर शैंक व एप्रन ,रिवेटमेंट का जीर्णोद्धार कार्य 246.54लाख रुपये से ठेकेदार किशोर कुमार सिंह द्वारा 90%कार्य अबतक कर लिया गया है।

स्पर संख्या एक के निकट दुर्गा मंदिर इस्माईलपुर में जय मां कंस्ट्रक्शन द्वारा 90% कार्य कर लिया गया है।स्पर संख्या 5एन टू,स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में 180.82लाख रुपये से ठेकेदार मृत्युंजय कुमार द्वारा 57%कार्य कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि ज्ञानीदास टोला में अगले सप्ताह से कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।गंगा व कोसी नदी में लगभग सभी कटाव निरोधक कार्य समय पर पूरा करा लिया जायेगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: