– स्परों व तटबंधों पर बढा दवाब
गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर वृद्धि जारी रहने से विभिन्न स्परों पर तटबंधों पर काफी दवाब बढ गया है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 22 सेंटीमीटर व कोसी नदी के जलस्तर मैं 10 सैंटीमीटर की वृद्धि हुई है. गंगा .
नदी गुरुवार की सुबह राघोपुर 32.00 मीटर पर चेतावनी स्तर से 32.68 से 68 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. जबकि इस्माइलपुर -बिंद टोली में स्पर संख्या सात पर 30.73 पर बह रही है जो कि चेतावनी स्तर 30.60 से 13 सैंटीमीटऱ ऊपर बह रही है. कोसी नदी चोरहर पुल के पास आज सुबह छह बजे 30.85 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी स्तर 30.77 से आठ सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि मदरौनी में 30.24 मीटर पर बह रही है. जबकि चेतावनी स्तर 30.48 मीटर है.