


भागलपुर: ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी सुल्तानगंज से जुड़ी एक बड़ी योजना पर काम शुरू हो गया है। अब उत्तरवाहिनी गंगा से पानी उठाकर बांका और मुंगेर जिलों तक पहुंचाया जाएगा। वॉटर लिफ्टिंग तकनीक के माध्यम से अजगैबीनाथ धाम गंगा घाट से गंगा जल को बांका के *
हनुमना डैम और मुंगेर के खड़गपुर झील में स्टोर किया जाएगा।

यह योजना उन इलाकों के लिए किसी जीवनदायिनी सौगात से कम नहीं है, जहां वर्षों से पानी की किल्लत के कारण हजारों एकड़ भूमि बंजर पड़ी थी और किसान सिंचाई के लिए बेहाल थे। अब गंगा जल की उपलब्धता से खेतों को पानी मिलेगा, जिससे खेती को रफ्तार मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

कृषि और पर्यटन को एक साथ संजीवनी
खड़गपुर झील, जो गर्मियों में पूरी तरह सूखने की कगार पर आ जाती थी, अब साल भर जल से लबालब रहेगी। इससे न केवल सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा, बल्कि यह झील पर्यटन का केंद्र भी बन सकेगी। हरियाली, पानी और शांत वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
सुल्तानगंज नगर सभापति गुड्डू ने इस ऐतिहासिक योजना का स्वागत करते हुए कहा, इससे न सिर्फ किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की समृद्धि का नया अध्याय शुरू होगा। सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है और हम इसका दिल से स्वागत करते हैं।
