दिनांक 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को भारती शिक्षा समिति के तत्वावधान में रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परवत्ती भागलपुर में गणित ,विज्ञान और संगणक विषय के पुस्तकों की समीक्षा बैठक की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास विभाग के निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, मुंगेर के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, भागलपुर विभाग के सह प्रमुख विनोद कुमार, विद्यालय के सचिव अजीत जैन ,प्रधानाचार्य राजेश कुमार नंदन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि मनुष्य के जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा बचपन को माना गया है। बच्चों का अपना एक विराट संसार है। पुस्तक भैया बहनों की आधारभूत आवश्यकता है। पुस्तकों में सरलता, सहजता, अच्छे विचार एवं ज्ञान का भरपूर समावेश होना चाहिए। समय काल के अनुरूप विषय वस्तु को बालक के कक्षा अनुरूप समाहित कर पुस्तक सृजित करेंगे तभी वह वास्तविक रूप से बालकों के लिए लाभकारी होगा। विद्या भारती का उद्देश्य है समग्र विकास। किसी भी देश की शिक्षा तब परिणाम कारी होता है जब शिक्षा का स्वरूप उस देश के जीवन दर्शन पर आधारित होता है। विद्या भारती द्वारा समय-समय पर भैया बहनों के अध्ययन की पुस्तक की समीक्षा की जाती है और वर्तमान समय अनुसार गुणवत्तापूर्ण पुस्तक पर विचार किया जाता है।
आज अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य विद्यालय परिसर में किया गया।जिसमें अशोक और नीम के पाँच वृक्ष लगाए गए।
मंच संचालन भागलपुर विभाग के प्रमुख विनोद कुमार द्वारा तथा अधिकारी परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार नंदन द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक में कक्षा अरुण (नर्सरी )से पंचम तक के कक्षा में चलने वाले गणित ,विज्ञान एवं संगणक विषय के पुस्तकों की समीक्षा की गई जिसमें प्रांत स्तर (दक्षिण बिहार)के 25 आचार्य एवं दीदी जी द्वारा पुस्तकों की समीक्षा की गई ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, उमाशंकर पोद्दार, सतीश कुमार सिंह ,विनोद कुमार, अजीत जैन, राजेश कुमार नंदन, सुमित रौशन, दीपक कुमार, संजीव कुमार ,अभिजीत आचार्य,शशि भूषण मिश्र एवं विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे ।