5
(1)

बिहपुर: प्रखंड के राजकीयकृत मवि मिलकी-मीराचक में राष्ट्रीय गणित दिवस पर महान गणितज्ञ रामानुजम के जयंती पर याद किर गणित व प्रोजेक्ट प्रदर्शनी समेत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में उत्तक्रमित मध्यविद्यालय मिलकी के छात्र/छात्रा भी शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह,संचालन शिक्षक गौरव कुमार व ज्योति कुमारी ने किया।जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन मिलकी मुखिया ने किया।बताया गया कि इस महान गणितज्ञ रामानुजम की जयंती का थीम था सभी के लिए गणित । इस दौरान कक्षा छह से आठ के बच्चों के बीच क्विज तीन चरणों में हुआ । जिसमें कक्षा सात का अंकुश राज प्रथम,कक्षा आठ का सूरज कुमार द्वितीय व अजनबी खातून, नतीसरा स्थान हासिल किया।

इसी तरह वर्ग नौ से 11 के बीच क्विज में कक्षा नौ की रूचि,कक्षा दस की विष्णुप्रिया व 11 का अभीजित कुमार क्रमश:प्रथम,द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे।वहीं कक्षा नौ से 11 के छात्र-छात्राओं ने गणित प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट की प्रस्तुति जैसे त्रिकोणमिती,कोण,पैंथागोरस,मैथ गेम व महान गणितज्ञ प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।जिसमें कक्षा नौ की रोजी कुमारी,आयशा परवीन व अंकित कुूमार अव्वल रहे।वहीं उम्मे कुलशुम व उम्मती खातून भी पुरस्कृत हुई।इसी तरह कक्षा 11 निखत खातून व शमा परवीन अव्वल रही।जबकि मेहर परवीन व सुमन कुमारी भी पुरस्कृत हुई।कार्यक्रम के सुचारू संचालन में जुटे किरण कुमारी,अर्चणा कुमारी शर्मा,पंकज कुमार,प्रकाया चौधरी,प्रीति कुमारी,सुमन कुमार,सरफराज,रवि कुमारव राधा कुमारी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने कहा कि 28 फरवरी को साईंस डे मनाया जाए्गा।इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में स्वगात गीत,स्वागत नृत्य,स्कूल चलें हम के साथ साथ एकांकी नाटक बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व गणित का उपयोग आदि की प्रस्तुति से उपस्थित गणमान्य व अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी।बच्चों को महान गणितज्ञ रामानुजम के बारे में बताकर उनसे प्रेरणा लेने को कहा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: