ढोलबज्जा: कदवा में, गांजा बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक पान मसाला व्यवसायी को मिलन चौक से अपने हिरासत में लेकर थाना ले आए. जिसके विरोध में वहां के दर्जनों आक्रोशित दुकानदारों ने अपने समर्थकों के साथ मिलन चौक स्थित बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर बांस-बल्ली लगा कर करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम लगते हीं फोरलेन सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मधेपुरा जिले के मंझौली से महादेवपुर घाट जा रहे एक शव यात्रा की बस भी करीब एक घंटा जाम में फंसे रहे.
प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर टायर जला कर हिरासत में लिए गए पान मसाला व्यवसायी नवगछिया थाना के मदत्तपुर गांव निवासी सिकेंद्र चौरसिया के बेटा चंदन कुमार को छोड़े जाने की मांग कर रहे थे. कुछ गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाए. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- गांजा बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर चंदन कुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. पूछताछ में पता चला कि चंदन दुकान-दुकान जा कर पान मसाला, खैनी व बीड़ी सप्लाई करता है. इसी बीच आक्रोशित पान दुकानदारों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया. व्यवसायी चंदन कुमार को कोपटा अधिनियम 2003 के तहत ₹200 फाईन कर छोड़े जाने की बात पर लोगों ने जाम हटाए.