तेजस ट्रेन में गंजी और अंडरवियर पहनकर घूमने वाले नीतीश के लाडले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने अपनी शर्मनाक हरकत पर सफाई दी है. विधायक ने ट्रेन में कपड़े उतारकर घूमने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे ही गंजी और अंडरवियर में घूम रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘सच में मैं अंडरवियर पहने हुए था. मेरा पेट खराब था. ट्रेन में सवार होने के कुछ देर बाद ही मुझे बाथरूम जाना पड़ा. मैं झूठ नहीं बोलता. जो भी बोलता हूं सच बोलता हूं. ट्रेन वाली बात स्वीकार लेने से मुझे कोई फांसी नहीं हो जाएगी.
पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल ने शर्मनाक हरकत की है। चलती ट्रेन में वो कपड़े उतारकर घूम रहे थे। वो सिर्फ गंजी और अंडर वियर पर दिखे। जिसके बाद कोच के अंदर मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई।
जिसके बाद विधायक गोपाल मंडल में आपत्ति जताने वाले पैसेंजर के साथ गाली-गलौज की। चलती ट्रेन में कोच के अंदर खूब हंगामा किया। जिसके बाद ट्रेन में स्कोर्ट कर रही RPF की टीम मौके पर पहुंची। विधायक और पैसेंजर को समझाने की कोशिश की। यह मामला तब हुआ जब ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन को पास कर चुकी थी। इस बात की पुष्टि RPF ने की है।
दरअसल, तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच के सीट नम्बर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे। जबकि, जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान अपने परिवार के साथ उसी कोच में सीट नम्बर 22-23 पर थे। दोनों का टिकट पटना जंक्शन से नई दिल्ली का था। विधायक गोपाल मंडल कोच में कपड़े खोलकर गंजी और अंडरवियर पहने ही टॉयलेट गए थे। जब वो वापस लौटे तो प्रहलाद ने आपत्ति जताई।
महिला पैसेंजर्स का हवाला दिया। लेकिन, इस बात को समझने के बजाए विधायक और उल्टा हल्ला-हंगामा करने लगे। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद RPF की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की रेल पुलिस को सूचना दी। जब ट्रेन वहां पहुंची तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस आई। पूरे मामले को जाना।
RPF के एक अधिकारी के अनुसार पैसेंजर प्रहलाद ने इस मामले में किसी प्रकार की लिखीत कंप्लेन नहीं की। जिसके बाद ट्रेन वहां से आगे के लिए निकल गई। जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने अलग-अलग कारनामों के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं।