भागलपुर में बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला। मंत्री ने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर उठाए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी को पहले अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासनकाल का इतिहास देखना चाहिए, जब बिहार में जंगलराज था।
प्रशांत किशोर को ‘भगोड़ा’ बताया
मंत्री ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘भगोड़ा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में नए हैं और पैसा के दम पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, लेकिन हर बार राजनीति छोड़कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर राजनीति को समझने की कोशिश करें, केवल प्रचार से कुछ नहीं होता।”
एनडीए गठबंधन पर भरोसा
कृष्णनंदन पासवान ने जदयू और बीजेपी के गठबंधन को अटूट बताते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर मजबूती से लड़ेंगी। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
मंत्री की अपील
मंत्री ने जनता से अपील की कि वे विपक्ष के झूठे प्रचार में न आएं और राज्य के विकास के लिए एनडीए सरकार का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है और यह यात्रा लगातार जारी रहेगी।