


रंग, अबीर, गुलाल और अनेकों व्यंजनों के साथ होली गीतों से रंगमय हुआ कार्यक्रम
नवगछिया : बाबा गणिनाथ सेवा समिति, नवगछिया के तत्वावधान में गणपति इवेंट्स द्वारा राजेंद्र कॉलोनी वार्ड संख्या 11 में एक रंगीन और हर्षोल्लास से भरा हुआ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में स्थानीय लोग परिवार सहित एकत्र हुए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की खुशी मनाई। नवगछिया के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत होली गीतों ने समारोह को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकारों ने लोकप्रिय होली गीत “होरी खेले रघुवीरा अवध में” की प्रस्तुतियां दी, जो उपस्थित लोगों को एक साथ नाचने और गाने के लिए मजबूर कर दिया। इस विशेष दिन पर चाय, ठंडाई, पूआ, पुरी, दहीबड़ा और पकौड़े जैसे स्वादिष्ट पकवानों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम के समापन पर, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली भाईचारे, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है। यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई और असमानता पर समानता का संदेश देता है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के निरंतर होने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि हम एक-दूसरे के साथ और अच्छे से जुड़ सकें।

कार्यक्रम की सफलता पर उन्होंने गणपति इवेंट्स के विशाल गुप्ता आभार व्यक्त किया, साथ ही सभी आयोजनकर्ताओं और समिति के सदस्यों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
इस आयोजन ने नवगछिया के समाज में एकता और भाईचारे का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
