


नवगछिया : गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडोत्तोलन व अन्य कार्यक्रमों को लेकर उपस्थित लोगों के बीच विचार-विमर्श किया गया. विचार- विमर्श के दौरान एसडीओ ने कहा कि पुलिस जवानों व स्कूली छात्र-छात्राओं का संयुक्त परेड होगा. झंडोत्तोलन के मौके पर झांकी निकलेगी. प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच होने वाली फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन दिन के दो बजे के बाद होगा.

