नवगछिया। अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालयों के प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की। साथ ही, स्कूलों के बच्चों के प्रदर्शन और झांकियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,” नशा मुक्ति अभियान, जल जीवन हरियाली और अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां निकालने का निर्देश दिया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, पुलिस प्रशासन को संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। सफाई व्यवस्था, मंच सज्जा और आमंत्रित अतिथियों की व्यवस्था को लेकर भी गहन चर्चा हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है और इसे पूरे उत्साह व गरिमा के साथ मनाया जाना चाहिए।
बैठक में चिकित्सक डॉ. वरूण कुमार, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह, प्राचार्य नवनीत सिंह, राम प्रकाश रूंगटा, मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, विश्वास झा, प्रमोद सिंह, बिनोद कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।