


नवगछिया : गणतंत्र दिवस पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के हंगामे को लेकर आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने आज अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 2023 में पुलिस लाइन नवगछिया और 2025 में अनुमंडल परिसर में झंडोत्तोलन के दौरान असंवैधानिक कार्य कर राष्ट्र ध्वज और आंगुतकों का अपमान किया है।

राजेंद्र यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है, जिसकी प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्य सचिव बिहार सरकार, पुलिस महानिरीक्षक पटना, आयुक्त भागलपुर, डीएम भागलपुर, और एसपी नवगछिया को भेजी गई है।

धरने में मिहिलाल यादव, रमेश कुमार, साजन कुमार, नितेश कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार राय, उमेश शर्मा, मिथुन कुमार, दिलीप पासवान, मो. निसार, ओम प्रकाश मिश्र, रामफल मुनि, परमानंद ठाकुर, मनोज कुमार राय और रिशि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

