खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना परिसर में रविवार गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) को लेकर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें समाज के प्रबुद्धजन, बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधी शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसबार गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक ही दिन है. इसलिए दोनों त्योहार को हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक पहल की जा रही है. इसे सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक सहयोग की भी जरुरत है.
इसलिए सभी लोगों से अपील है कि शान से राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) लहराएं और शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ पूरी आस्था और उर्जा के साथ विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना करें. पूजा स्थल पर डीजे और अश्लील गाने बजाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. पूजा के नाम पर हुड़दंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अशांति फैलाने वालों से हमारी पुलिस पूरी सख्ती के साथ मौके पर ही निपटेगी. इस मौके पर एसआई सनोज कुमार राजवंशी, मुलायम प्रसाद यादव, मुकुंद मुरारी, प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लु यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.