घोड़े की घुड़सवारी कर छठी कक्षा का छात्र करता है स्कूल आना जाना
भागलपुर।गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण एक छात्र ने घोड़े को ही बनाया अपना वाहन, ताजा मामला भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा गांव का है,आधुनिकता एवं चमक-दमक के इस युग में नगरपारा गांव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला ,गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के चलते तमाम चुनौतियों को मात देते हुए छठी कक्षा का 11 वर्षीय छात्र घोड़े को ही अपना सहारा बना लिया और प्रतिदिन स्कूल जाना और आना उसी घोड़े के सहारे करता है, पढ़ाई के दौरान स्कूल के पास के.
मैदान में वह घोड़े को बांध देता है इस दौरान घोड़ा मैदान में घास चरते रहता है उसके बाद जब पौरव के स्कूल की छुट्टी होती है तो वह वापस घोड़े पर सवार होकर अपने घर के लिए चल देता है ,वह छात्र कोई और नहीं उसी गांव का एक 11 वर्षीय बालक पौरभ है, उसके घर और स्कूल के बीच की दूरी तकरीबन 3 किलोमीटर है और कोई पीसीसी सड़क नहीं है वह बांस के बगीचे के बीच से स्कूल के लिए आता है, गौरव बहुत ही गरीब परिवार से है और उसके पिताजी देहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं।
जब गौरव से पूछा गया की वह घोड़े पर स्कूल क्यों आता है तो उसका जवाब था गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण स्कूल आने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बगीचे के बीच से आना पड़ता है जिसके चलते मैं घोड़े की सवारी करके विद्यालय आता हूं और इसे ही अपना वाहन बना लिया है।