भागलपुर पूरे सूबे में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिसको लेकर भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 28 मार्च को एक अहम फैसला लेते हुए एक पत्र निर्गत किया जिसमें साफ तौर पर विद्यालयों के समय को बदलने की बात कही गई है और रमजान के माह को देखते हुए मुस्लिम शिक्षकों को विशेष छूट देने की बात कही गई है ।
गर्मी आते ही स्कूलों का समय बदल गया है वही दूसरी ओर मुस्लिम का पवित्र महीना रमजान भी चल रहा है उसको लेकर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर में अहम फैसला लिया है जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा 28 मार्च को एक पत्र निर्गत किया गया जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि 3 अप्रैल से सभी कोटि के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगे वही उन्होंने आदेश जारी किया है कि जिन विद्यालयों में भी मध्यान भोजन कराया जाता है .
उसका समय 11:30 बजे हो गया है साथ ही साथ मुस्लिम भाइयों के लिए भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने एक अहम फैसला लेते हुए उन्होंने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि पवित्र रमजान माह के दृष्टिकोण से मुस्लिम शिक्षकों को रमजान तक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व विद्यालय छोड़ने की अनुमति दी गई है गौरतलब हो कि इस निर्गत सूचना से आसपास के भी जिला इस पर विचार कर रहे हैं और उम्मीद है जल्द और जगहों में भी यह आदेश जारी कर दिया जाए, तपती गर्मी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस फैसले से मुस्लिम शिक्षक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।