ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट
ढोलबज्जा : बीते एक साल पहले गरूड़ के प्रजनन स्थली कदवा में, विभिन्न जगह घोंसलों से जमीन पर गिरे गरूड़ों के चार घायल बच्चों को सुंदरवन भागलपुर ले जाकर रखा गया था. जिसे सालभर तक वहां गरूड़ एक्सपर्ट व चिकित्सकों की देखभाल में रखे जाने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर गुरुवार की सुबह चारों गरूड़ को कदवा लाकर बालू घाट समीप कोसी धार में छोड़ दिया गया. मौके पर पक्षी विशेषज्ञ अरविंद मिश्रा, चिकित्सक डॉ संजीत कुमार, सुब्रत, शारदा रानी, नागीना राय व राजीव कुमार के साथ अन्य गरूड़ सेवियर मौजूद थे.