


नवगछिया के कोसी पार कदवा स्थित गरूड़ प्रजनन केंद्र में पेड़ से गिरने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व एक गरूड़ की पेड़ के घोसले में मौत हो गई थी, और मंगलवार को एक और गरूड़ पेड़ से गिरकर घायल हो गया।

गरूड़ सेवियर राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को सदानंद सिंह के कदम के पेड़ से एक गरूड़ गिरा और घायल हो गया। राजीव कुमार, प्रिंस कुमार और दीपक कुमार ने घायल गरूड़ का प्रारंभिक इलाज किया। इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घायल गरूड़ को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित सुंदरवन भेजा।
पिछली घटना में मृत गरूड़ को घोसला सहित पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया था। इस बीच, पेड़ से गिरने की घटनाएं केंद्र के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।

