


नवगछिया : गति शक्ति योजना से नवगछिया स्टेशन का विकास होगा. नवगछिया बाजार व नयाटोला को जोड़ने वाले पैदल ऊपरि पुल का निर्माण होगा. ऊपरि पुल नवगछिया जीआरपी थाने के पास बनेगा. बाजार से नयाटोला जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी. प्लेटफार्म दो दक्षिण छोर के सरकुलेटिंग क्षेत्र का विकास होगा. रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग होगा. कमेटी हाॅल बनाया जायेगा, जहां लोग शादी-विवाह, पार्टी व अन्य कार्यक्रम कर सकेंगे. वहां गार्डेन बनाया जायेगा. नया बुकिंग कांउटर का निर्माण होगा. तीनों कार्य के लिए सोनपुर डिविजन को प्रस्ताव भेजा गया है.
