


नवगछिया श्री गोपाल गौशाला के तत्वावधान मे गौपष्टमी मेला के गौ माता के पूजन के साथ प्रारभ हो गया । पूजन के बाद गौ माता को पूरे शहर में भ्रमण कराया गया। इसमें गौशाला के कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद केजरीवाल ,सचिव राम प्रकाश रुंगटा , दिनेश केडिया , माधव चिरानिया ,श्री रवि शर्राफ,तथा नवगछिया के व्यक्तियों द्वारा शहर में भ्रमण करवाया गया.। दोपहर 2 बजे गो पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमे गाय की पूजा गोपाल प्रसाद केजरीवाल द्वारा करवाई गई।
सचिव ने बताया कि गौशाला मेला में झूला,मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई है। मेला 28 नवम्बर तक चलेगा। लोग आकर मेले में आनंद उठा सकते हैं ।

