बिहपुर – लत्तीपुर उत्तर पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर 7 निवासी स्व नागेश्वर चौधरी के 50 वर्षीय आर्मी सूबेदार निरंजन चौधरी की मौत इलाज के दौरान सोमवार की अल सुबह हो गई .मिली जानकारी के अनुसार 31जुलाई को सूबेदार अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहाड़ी पर ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन के कमी के कारण अचानक तबियत बिगड़ गई.उनको सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी.सूबेदार को साथी जवान ने उसको पहाड़ी से 72 घंटे में नीचे उतारा और सेना को अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.जैसे उनकी मौत की सूचना सूबेदार के घर गौरीपुर में मिली तो गांव में मातम पसर गया.सूबेदार की पत्नी नूतन देवी और अभिषेक कुमार (22 वर्ष )और मां सुभद्रा देवी ,बड़ा भाई जयजय चौधरी ,छोटा भाई राजीव चौधरी ,चचेरा भाई नितेश चौधरी आदि का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था।हालांकि पत्नी व लड़का उनके साथ ही रहते थे.मिली जानकारी सूबेदार का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह तक गांव पहुंच जाएगा.सूबेदार इसी वर्ष अक्टूबर माह में रिटायर होने वाले थे.सेना के सूबेदार की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया है.उनके मौत पर विधायक ई शैलेंद्र आदि ने शोक जताया.