


बिहपुर – गौरीपुर निवासी रंजीत कुमार ने बिहपुर थाने में शराब पीकर मारपीट करने को लेकर केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने कन्हैया राय को नामजद किया है।अपने आरोप में बताया की कन्हैया शराब के नशे में हमला कर दिया और पिस्तौल तान दिया।वहीं हल्ला होने पर लोगों के जुटने पर वह भाग खड़ा हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
