


बिहपुर – गौरीपुर में विद्यालय में घुसकर पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर पुष्पा देवी ने थाने में आवेदन दिया है.जिसमें उसने सूरज कुमार ,करकून कुमार और दिलखुश सभी गौरीपुर को नामजद किया है. अपने आरोप में बताया की मेरे पुत्र अभिषेक कुमार को 9:45 बजे विद्यालय में घुसकर उपरोक्त नामजदों ने लाठी व डंडे से जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीट दिया.जब हमलोगों ने विरोध किया तो जान मारने का धमकी दिया। ये लोग पिस्तौल लेकर विद्यालय पहुंचा था. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल की जा रही है.
