


बिहपुर. गौरीपुर निवासी पूजा देवी ने बिहपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने सिंटू राय, अस्मिता व मंजू देवी को नामजद किया है. आवेदन में आरोप लगायी है कि उपरोक्त नामजदों ने हाथ में बैट और ईंट लेकर मेरी बेटी दिव्या को जान मारने की नीयत से पीट दिया. मेरे गले से मंगलसूत्र व कान की बाली छीन लिया. पुलिस मामले दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है.
