


बिहपुर: गुरूवार को प्रखंड के गौरीपुर निवासी सह एसडी कालेज गौरीपुर में स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो.वरूण कुमार राय की मां उर्मिला देवी 92 वर्ष का निधन हो गया।मालूम हो कि इलाके प्रख्यात स्वतंत्रतासेनानी सह समाजसेवी रहे स्व.सत्यदेव राय दिवंगत हुई उर्मिला देवी के पति स्व.दिनेशचंद्र राय के पिता स्व.ठाकुर प्रसाद राय के बड़े भाई थे।निधन की खबर होते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।वे अपने पीछे तीन पुत्र अरूण कुमार राय,प्रो.वरूण कुमार राय,करूण कुमार राय व दो पुत्री समेत भरपूरा परिवार परिवार छोड़ गई है।

