


नवगछिया। मकर संक्रांति के अवसर पर नवगछिया स्थित श्री गोपाल गौशाला में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तुला दान का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए इस आयोजन के संयोजक दिनेश केडिया ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के मौके पर गाय के भोजन हेतु दान देने से विभिन्न प्रकार के ग्रह दोषों एवं सकटों से मुक्ति मिलती है। तुला दान में अपने शरीर के वजन जितनी सामग्री गाय के भोजन हेतु दान करने से तरह-तरह के ग्रह-दोष दूर होते हैं।

स्थानीय श्रीगोपाल गौशाला में यह आयोजन 15 जनवरी रविवार को सुबह 8 बजे से आयोजित है। जहाँ तुलादान के लिए गौ भोजन के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री गौशाला परिसर में भी उपलब्ध रहेगी, अन्यथा दान दाता स्वयं बाहर से भी सामग्री ला सकते हैं। वहीं गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने बताया कि सोलह महादानों में पहला महादान तुलादान है। इसका महत्व पौराणिक काल से चला आ रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी तुलादान किया था। उसके बाद राजा अम्बरीष, परशुराम जी एवं भक्त प्रहलाद ने भी तुलादान किया था।
