बिहपुर – शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सार्वजनिक निषाद भवन, पुवारी टोला, औलियाबाद में ग्रामीणों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध की 2586 वीं जयंती , निर्वाण एवं परिणिर्वाण के अवसर पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन दर्शन के वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर विचार किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया उषा निषाद एवं संचालन अभिषेक आनंद द्वारा किया गया.वहीं लोगों ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग सत्य, अहिंसा,प्रेम, दया, करुणा,सदाचार , वैज्ञानिक चेतना एवं मानवतावादी विचारों को अपने जीवन और समाज में अपनाने का संकल्प लिया गया.विचारकों द्वारा अपने वक्तव्य के अलावा बुद्धम शरणं गच्छामि, धम्मम शरणं गच्छामि,संघम शरणं गच्छामि का.
जयघोष किया गया.मौके पर पंसस दारोगा प्रसाद सिंह, प्रखंड मत्स्यजीवी अध्यक्ष बिहपुर अमित कुमार सुमन,अधिवक्ता संजय कुमार सिंह,रमेश प्रसाद सिंह,शिक्षक अनिल कुमार दीपक,प्रह्लाद कुमार साह,संतोष मालाकार,अभिषेक,भारत,सुष्मिता,संजना,कोमल,ज्योति और सरूणा सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित हुई.