गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी मीरा देवी नें आवेदन देकर अपनी लापता बहू की बरामदगी की गुहार लगाई है । दिए आवेदन में महिला नें लिखा हैं की मेरे पुत्र विजय मंडल की शादी सीमा देवी पिता नोखेलाल मंडल ग्राम मैंनमा, थाना रुपौली जिला पूर्णिया के साथ तीन साल पहले हुई है। मेरी बहु शादी के बाद लगातार अपने ससुराल में रह रही थी। 12 अगस्त 2022 सावन पूर्णिमा के दिन सीमा देवी बिना बताए घर से चली गई। घर से दवाई का बहाना बनाकर रंजू देवी पति मंटू मंडल ग्राम लक्ष्मीपुर (मिया टोली), पंचायत पकरा थाना नवगछिया के साथ घर से सुबह 09 बजे महत्वपुर चौक निकली है। मकन्दपुर चौक पर चचेरा ससुर बीतो मंडल पिता स्व० जनार्दन मंडल एवं पड़ोसी मीरा देवी पति उपेन्द्र मंडल दोना ने पुछा गया तो बताई कि दवाई लेने जा रही हूँ। मुझे विश्वास या कि सीमा घर लौट आएगी।
दिनांक 21.08.2022 को सीमा के तीनो भाई क्रमश: (1) रंजीत मंडल 27 वर्ष (2) मंजीत मंडल 25 वर्ष (3) सुशील मंडल 22 वर्ष द्वारा ग्राम कचहरी सरपंच गोसाईगाँव को सीमा देवी के गुम होने की सूचना दी गई सीमा देवी के पति विजल मंडल, मैसुर कुंदन मंडल, देवर टुनटुन मंडल, रंजीत मंडल, कारे मंडल, गोतनी रेखा देवी एवं सास मीरा देवी ससुर ब्रह्मदेव मंडल सुबह बजे अपने मजदूरी करने पर से निकल जाते है। इस समय परिवार के कोई सदस्य घर में नहीं रहते हैं।
घर का छानवीन करने पर बक्से में रखा सोने का एक जोड़ वाली आधार भर कीमत 25,000/ (पच्चीस हजार) रूपया पायल 10 भर चाँदी का कीमत करीब 5,000/- (पाँच हजार) रूपया एवं नकद 30,000/- (तीस हजार) रूपया लेकर सीमा चली गई है। बक्से का चामी सीमा देवी के ही पास था। सत्यता की बात जानने सीमा देवी के पति, मैसुर, देवर आदि मैना गाँव गए तो, वहाँ सीमा के आने की बात पड़ोस के लोगों ने बताया पर सीमा के भाईयो द्वारा गुम होने की बात बताई गई। मुझे आशंका है कि सीमा को उसके पिता नोखेलाल मंडल, माता कारी देवी एवं भाइयों (1) रंजीत मंडल (2) मंजीत मंडल (3) सुशील मंडल (4) रीता देवी पति रंजीत मंडल (5) सुदामा देवी पति मंजीत मंडल ने या तो बेच दिया है या कहीं गुम करके रखा गया है। वही आवेदन देकर वरीय पुलिस पदाधिकारी से महिला ने बहु की बरामदगी की गुहार लगाई है ।