


नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में कटाव की स्थिति भयावह हो गयी है. कटाव में एक घर गंगा नदी में विलीन हो जाने की सूचना है. ग्रामीण सुबोध रजक, मोहन मंडल, मंजुला देवी ने बताया कि लग रहा है कि गंगा नदी के कटाव में पूरा गांव बेघर हो जाएगा. पंचायत के मुखिया गणेशी मंडल समेत अन्य लोगों ने कटाव की सूचना जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दी है और तत्काल फ्लड फाइटिंग करवाने की मांग की है.
