नवगछिया: जी.बी. कॉलेज, नवगछिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी आगमानन्द जी महाराज थे, जो स्वयं इस कॉलेज के पूर्व छात्र और शिक्षक रह चुके हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा, “आज यहाँ आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ,” और छात्रों को सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के बताए आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रो. जनार्दन शर्मा, प्रो. राजेन्द्र शर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार साहू, प्रो. वेदानन्द ठाकुर, और विजय कुमार गुप्ता थे, जिन्हें प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं ने भी अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें प्रज्ञा, अभिलाषा, शाहिदा, आँचल, नयन, निर्मित, काजल, नंदिनी, अंजलि आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के अनेक शिक्षक और अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजकुमार प्रसाद, डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, प्रो. मोसरत हुसैन, प्रो. अमित आलोक, डॉ. अभयकांत सिंह, डॉ. अज़हर अली, डॉ. चंदा कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. रूपा डे, रिज़वान अली, शेखर कुमार, मुकेश आदि शामिल थे।
मंच का संचालन घनश्याम, सादिया, और अभिषेक द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजक सह सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ. ऊषा शर्मा ने किया। समारोह ने शिक्षक-छात्र संबंधों को और प्रगाढ़ करने का कार्य किया और इसे यादगार बना दिया।