


नवगछिया : जीबी कॉलेज नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज फहराया. ध्वजारोहण के उपरांत स्वयंसेवक कुसुम, नुपुर और जीवाली ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की समाज एवं राष्ट्र के निर्माण व विकास में महती भूमिका है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज व राष्ट्र से जोड़ना है. हम चाहते हैं कि हमारे सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ें और राष्ट्र निर्माण के भागीदार बने. कार्यक्रम में डॉ दिव्य प्रियदर्शी, शिक्षकेतर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, दिनेश साह, बिलास यादव, अवकाश प्राप्त पीटीआइ अक्षय कुमार दत्ता, स्वयंसेवक प्रणव, अभिलाषा, प्रज्ञा, माधव, जिया, नेहा, आंचल, साक्षी मौजूद थी.

