

नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के रूपेश यादव उर्फ 60 वर्ष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान नित्यानंद यादव, गौरव यादव समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया।

जबकि, आरोपी का कहना है कि विवाद के कारण हार्ट अटेक से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

हालाँकि, देर शाम तक घटना को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा ख़रीक थाना में तहरीर नहीं दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जांच पड़ताल शुरू की। वही मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की माँग कर रहे थे।

इसके बाद नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश भी चार थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया अपना रहे थे। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। मृतक के घर सभी का रोरोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा, जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।